115 Views

Categories
क्या आंखों के आगे अचानक कालापन इन 4 प्रमुख कारणों की वजह से आ सकता है? डॉक्टर से जानें इसके बारे में
दरअसल, आंखों से जुड़ी ऐसी बहुत सी समस्याएं होती हैं, जिनका सामना लगभग सभी लोगों को करना पड़ता है। इसी के चलते आँखों के आगे कालापन छा जाना एक आम समस्या है, जिससे आज के समय में लाखों लोग प्रभावित दिखाई दे सकते हैं। दरअसल आँखों के आगे कालापन छा जाना मुख्य रूप से बुजुर्गों की शिकायत होती है, पर यह युवाओं में भी देखने को मिल सकती है।
आम तौर पर, यह समस्या ज्यादातर बुजुर्ग लोगों में देखने को मिल सकती है, जिनको अक्सर अपने यह कहते हुए जरूर सुना होगा, कि अब तो उनको देखने में भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है और आँखों के आगे एक दम से अँधेरा छा जाता है। आपकी जानकारी लिए आपको बता दें, कि इस तरह की स्थिति ज्यादातर तब उत्पन्न हो सकती है, जब वह ज्यादातर देर तक अपने सिर को झुकाकर रखते होंगे। वैसे तो, ज्यादातर लोग आंखों के आगे अचानक कालापन या फिर धुंधलापन छा जाने की समस्या को आम समझते हैं, पर बहुत बार यह एक व्यक्ति के शरीर में चल रहे गंभीर बदलावों का संकेत हो सकते हैं। जिसको नज़रअंदाज करना खतरे से खाली नहीं होता है।
वैसे तो, आँखों के आगे कालापन छा जाने की समस्या के कई कारण हो सकते हैं, पर इसमें विशेष रूप से, ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट होना, शरीर में खून की कमी होना, डिहाइड्रेशन और इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन होना, ब्लड शुगर का अचानक से कम हो जाना और आंख के साथ -साथ दिमाग से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का होना जैसे कारण शामिल हो सकते हैं। दरअसल, इस पर डॉक्टर का कहना है, कि आँखों के आगे कालापन छा जाने की समस्या अगर आपको बार -बार परेशान करती हैं, तो इसे नज़रअंदाज करने की बजाए, आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। आइये इस लेख के माध्यम से इसके बारे में और गहराई से जानते हैं।
- ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट होना
आम तौर पर, जब एक व्यक्ति के शरीर में ब्लड प्रेशर में अचानक से गिरावट आती है, तो इससे दिमाग तक काफी मात्रा में खून नहीं पहुंच पाता है और थोड़े वक्त तक के लिए आँखों के आगे कालापन छा जाता है। दरअसल, इस पर डॉक्टर का कहना है, कि लो ब्लड प्रेशर या फिर पोस्टुरल हाइपोटेंशन इस तरह की समस्या का सबसे आम कारण हो सकता है। आम तौर पर, अगर इस तरह की समस्या आपको लगातार परेशान कर रही है, तो इस समस्या के समाधान के लिए आपको तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
- डिहाइड्रेशन और इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन होना
दरअसल, गर्मी में काफी ज्यादा पसीना आने और पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन न करने की वजह से शरीर में फ्लूड और इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन हो जाता है, जिसकी वजह से न केवल शरीर में ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है, बल्कि इससे आँखों के आगे कालापन छा जाता है। डॉक्टर के अनुसार, शरीर में पानी की कमी होने के कारण खून की मात्रा कम हो जाती हैं, जिसकी वजह से पीड़ित व्यक्ति के दिमाग में खून का प्रवाह काफी कम हो जाता है और थोड़े वक्त के लिए आँखों के आगे कालापन छा जाता है। दरअसल, गर्मियों में कसरत न करने पर इस तरह की समस्या होना आम बात होती है।
- ब्लड शुगर का अचानक से कम होना
डायबिटीज से पीड़ित मरीजों या फिर लंबे वक्त तक कुछ भी न खाने वाले लोगों में ब्लड शुगर की अचानक कमी को देखा जा सकता है। दरअसल, इस समस्या की वजह से आंखों के आगे अंधेरा पन छा सकता है। डॉक्टर के अनुसार, हाइपोग्लाइसीमिया में शरीर को तुरंत ग्लूकोज नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह से दिमाग और आंखों बुरी तरीके से प्रभावित हो जाती हैं। इसके मुख्य लक्षणों में, आँखों के आगे कालापन छाना, चक्कर आना, पसीना आना और हाथ-पैर कांपना शामिल होता है। इसके लिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना महत्वपूर्ण होता है।
- आंख और दिमाग से जुड़ी बीमारियां होना
दरअसल, कुछ गंभीर डॉक्टरी स्थितियों के कारण भी एक व्यक्ति की आँखों के आगे अचानक से कालापन छा सकता है, जिसमें रेटिना डिटेचमेंट, माइग्रेन, ग्लूकोमा और न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर जैसी बीमारियां शामिल हो सकती हैं। दरअसल, इस मामले में डॉक्टरों का कहना है, कि अगर कालापन केवल एक आँख के आगे छाता है और इसके साथ -साथ आपकी आँख और सिर में तेज दर्द होता है, तो यह आँखों की बीमारी या फिर न्यूरोलॉजिकल समस्या का संकेत हो सकता है। जिसको नज़रअंदाज करने की बजाए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
निष्कर्ष: दरअसल, आंखों के आगे अचानक से कालापन या फिर धुंधलापन छा जाना एक आम समस्या है, पर कई बार यह शरीर में चल रहे गंभीर बदलाव का संकेत हो सकता है। आँखों के आगे कालापन रेटिना डिटेचमेंट, माइग्रेन और ग्लूकोमा जैसी समस्याओं के कारण हो सकता है। इसके अलावा, ब्लड प्रेशर में अचानक से गिरावट होना के कारण भी आंखों के आगे अंधेरा-पन छा सकता है। आम समझकर इस समस्या को नज़रअंदाज करना ठीक नहीं है, क्योंकि यह शरीर में कई बदलावों का संकेत हो सकता है। इसलिए इस की समय पर पहचान कर तुरंत इलाज करवाना महत्वपूर्ण होता है। लगातार चक्कर आने, बेहोश होने, सिर और सीने में तेज दर्द होने या फिर सांस लेने में दिक्कत होने पर आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इसके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने और आँखों से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या का समाधान पाने के लिए आप आज ही मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लेसिक लेज़र सेंटर में जाकर इसके विशेषज्ञों से इसके इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।