2698 Views

Categories
आखिर हैं क्या ये लेसिक सर्जरी (LASIK Surgery)?
आखिर हैं क्या ये लेसिक सर्जरी ?
- लेसिक सर्जरी दृष्टि में सुधार प्रदान करती है जो कॉन्टैक्ट लेंस और चश्मे से संभव नहीं हो पाता।
- दूसरी बात यह कॉर्निया को स्थायी तरीके से नया रूप देती है और स्थायी दृष्टि सुधार सुनिश्चित भी करती है।
- क्यों की जाती हैं लेसिक सर्जरी :
बता दे कि यह सर्जरी निम्न में से एक दोष को ख़त्म करने के लिए किया जाता है…..,जैसे
- निकट दृष्टि दोष जिसको (मायोपिया) भी कहते हैं
- दूर दृष्टि दोष जिसको (हाइपरोपिया) भी कहते हैं
- क्या फायदे है इस सर्जरी के ?
- दृष्टि दोष और चश्मे से मुक्ति मिलना
- स्पष्ट दृष्टि प्रदान करती है
- आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं
- बजट के अंदर होती है ये सर्जरी
- आसान प्रक्रिया में की जाती हैं
- व्यायाम या खेल का आनंद प्राप्त कर पाएगे
- सुविधा प्राप्त होती है
- लेसिक सर्जरी की प्रक्रिया क्या हैं ;
लेसिक सर्जरी को निम्न प्रक्रियाओ से होकर गुजरना पड़ता हैं…..
- कॉन्टैक्ट लेंस की जगह चश्में का उपयोग करना होगा लाभकारी
- लेसिक के लिए आई ड्रॉप का करे इस्तेमाल
- लेसिक सर्जरी के दिन ब्यूटी प्रोडक्ट्स से दूर रहें तो बहुत अच्छा होगा
- सवारी की व्यवस्था करें और खुद से बाइक या कार न चलाए
- कैफीन से बचें और पानी पिएं
- लेसिक सर्जरी की देखभाल कैसे करें :
- अपने चेहरे को सावधानी से धोएं और साफ करें, आंखों को बचा कर रखे
- अपनी सर्जरी के लगभग एक सप्ताह तक सोते समय डॉक्टर द्वारा प्रदान किए गए आई शील्ड का उपयोग जरूर करें।
- आई ड्रॉप डालने के बाद कम से कम 4 से 5 मिनट तक अपनी आंखें बंद रखें।
- अपनी पलकों के किनारों को रोगाणुहीन ऊतकों से साफ करें।
- दिन में कम से कम दो बार आंखों की सफाई करें।
- नियमित रूप से अपनी आंखें झपकाएं।
- सर्जरी से छुट्टी मिलने के तुरंत बाद एक अंधेरे कमरे में पर्याप्त आराम करें निर्धारित आंखों की बूंदों का नियमित रूप से उपयोग करे
- इसके बाद भी अगर परेशानी आए तो पंजाब में ही लेसिक सर्जरी या फिर नेत्र-विशेषज्ञ से जरूर मिले
- इस सर्जरी को करवाने के बाद किन बातों का ध्यान रखे :
- सर्जरी के बाद कम से कम 2 सप्ताह तक आंखों में पानी के छींटे न डालें।
- अपनी आँखों को धुएँ वाले, धूल भरे या अत्यधिक शुष्क वातावरण से दूर रखें जो उन्हें परेशान कर सकते हैं
- धूप और प्रदूषण में बाहर निकलते समय अपनी आंखों को धूप के चश्मे से जरूर ढके
- लेसिक सर्जरी के अगले दिन से ही आप किताबें पढ़ सकते हैं या टीवी देख सकते हैं
- आप सामान्य आहार खाना जारी रख सकते हैं
- आंखों को पोंछने से पहले हमेशा अपने हाथों को अच्छी तरह धोएं।
- आई ऑइंटमेंट लगाने से पहले आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
- सर्जरी के बाद कुछ दिनों तक अपने बालों को न धोएं।
- अपनी आंखों को न रगड़ें और न ही गंदे हाथों से छुएं।
- आंखों को साफ करने के लिए नल के पानी का इस्तेमाल न करें।
निष्कर्ष:
अंत आपसे यही अनुरोध हैं कि अपनी और अपनी सेहत को नज़रअंदाज़ न करें बल्कि मामूली सी परेशानी होने पर उसका इलाज ढूंढे और वही बात अगर आँखो कि करें तो इसे भी नज़रअंदाज़ न करें और अगर आप पंजाब में ही है तो एक बार Mitra Eye Hospital जरूर आए और अपनी आंखों की परेशानी को यहाँ के आँखो के लेसिक सर्जरी स्पेस्लिस्ट डॉ. हरिंदर मित्रा को जरूर बताए |