11388 Views

Categories
जानें फैली हुई पुतलियों के क्या हो सकते है, कारण, बचाव और उपचार !
आंख जो हमारे शरीर का कीमती अंग है, जिसकी मदद से हम पूरी दुनिया की खूबसूरती को देखने में सक्षम हो पाते है। तो वही अगर इनमे किसी तरह की समस्या आ जाए या आंखों की पुतली सामान्य से ज्यादा बड़ी हो जाए तो ऐसे में व्यक्ति को क्या करना चाहिए।
इसके अलावा आज के लेख में हम बात करेंगे की किस कारण व्यक्ति की आँखों की पुतलियां फैल जाती है और इनको फैलने से हम कैसे बचा सकते है इसके बारे में बात करेंगे, इस लिए आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें ;
फैली हुई पुतलियों के क्या कारण है ?
- एक आँख की परीक्षा यानि की (नसों और रेटिना की जांच करने के लिए उपयोग की जाने वाली आंखों की बूंदें)।
- दवा की प्रतिक्रिया भी आपके पुतली फैलाव का कारण हो सकती है।
- दिमागी चोट से ग्रस्त होना।
- दवाओं का उपयोग करना।
- कामोत्तेजना (ऑक्सीटोसिन हार्मोन का बढ़ा हुआ उत्पादन)।
- यदि उपरोक्त या किसी अन्य कारण से आपकी आँखों की पुतली भी फैल गई है जिस कारण आपको देखने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है तो इसको ठीक करने के लिए आप लेसिक सर्जरी पंजाब का चयन कर सकते है।
क्या है फैली हुई पुतलियां ?
- फैली पुतली वे पुतलियाँ होती हैं जो आकार में सामान्य से काफी बड़ी होती हैं।
- वहीं आपकी आँखों के रंगीन हिस्से की मांसपेशियों और आपकी आँखों तक पहुंचने वाले प्रकाश की मात्रा से आपकी पुतलियों का आकार नियंत्रित होता है। बता दे कि तेज रोशनी में, आपकी पुतलियां आपकी आँखों में बहुत अधिक प्रकाश के प्रवेश को रोकने के लिए सिकुड़ जाती हैं।
- दूसरी तरफ मंद प्रकाश में, आपकी पुतलियां अधिक प्रकाश को प्रवेश करने के लिए फैल या आवश्यकता से ज्यादा बड़ी हो जाती हैं।
यदि अत्यधिक प्रकाश की चपेट में आने की वजह से आपकी पुतलियां ज्यादा ही फैल चुकी है तो इससे बचाव के लिए आपको आंखों का स्पेशलिस्ट डॉक्टर पंजाब का चयन करना चाहिए।
फैली हुई पुतलियों से कैसे करें खुद का बचाव ?
- यदि आपने या किसी और ने देखा है कि आपकी पुलतियां फैली हैं या आपकी कोई पुतली सिर के चोट के बाद दूसरे की तुलना में बड़ी दिखाई देती है, तो तुरंत डॉक्टरी सहायता लें।
- तो वही ये बात तब भी लागू होती है, यदि आपको अचानक चक्कर आए, सिरदर्द, भ्रम, संतुलन समस्याओं या संभावित स्ट्रोक के अन्य लक्षणों का अनुभव आप कर रहें हो।
- यदि आपकी पुतलियां आवश्यकता से ज्यादा फैली हैं या आपकी पुतलियां प्रकाश की बदलती परिस्थितियों की तुलना में धीमी गति से प्रतिक्रिया करती हैं, तो आप धूप के प्रति अधिक संवेदनशील होंगे। तो ऐसे में आप फ़ोटोक्रोमिक लेंस वाला चश्मा खरीदने पर विचार करें जो अधिक आराम के लिए दिन के उजाले में स्वचालित रूप से गहरे रंग का हो जाता है।
- फैली हुई पुतलियों के फोटोफोबिया को कम करने और आँखों की कॉस्मेटिक दिखावट में सुधार करने के लिए एक अन्य विकल्प कस्टम प्रोस्थेटिक कॉन्टैक्ट लेंस जरूर से लगवाए। क्युकि ये लेंस सामान्य आकार की बराबर पुतलियों के होने का आभास देते हैं।
यदि फैली हुई पुतलियां आपके लिए भी चिंता का विषय बन चुकी है तो इससे बचाव के लिए आप मित्रा आई हॉस्पिटल से लेसिक सर्जरी का चुनाव करें या अपनी फैली हुई पुतलियों के बारे में यहाँ के डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
निष्कर्ष :
आंखों में किसी भी तरह की समस्या होने पर डॉक्टर का चयन जरूर से करें।