कॉन्ट्योरा विज़न क्या है, इसमें कौन से सर्जरी का इस्तेमाल किया जाता है ?
कॉन्ट्योरा विज़न एक ऐसी तकनिकी प्रक्रिया है जिसकी मदद से किसी भी व्यक्ति को लगे आधे नंबर से लेकर 8 नंबर तक के चश्मे को हटाया जा सकता है | वहीँ अगर किसी व्यक्ति के चश्मे का नंबर 8 से भी अधिक है तो उस मामले में एक्सपर्ट्स दूसरे सर्जरी का इस्तेमाल कर आंखों के लगे चश्मे को हटा देते है | आइये जानते है डॉक्टर अक्षय मित्रा से कैसे की जाती है इस सर्जरी की प्रक्रिया :-
मित्रा आई हॉस्पिटल & लासिक लेज़र सेंटर के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर अक्षय मित्रा ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया की यह वीडियो उन्होंने इसलिए बनायीं है क्योंकि आप लोगों को यह पता लग सके की कॉन्ट्योरा विज़न के लिए सर्जरी की प्रक्रिया कैसे की जाती है और लासिक लेज़र सर्जरी के लिए कौन से मशीन और उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है और इसके साथ ही यह सर्जरी कहाँ से करवानी चाहिए, जिस की मदद से मरीज़ अधिक नंबर वालें चश्मे से मुक्ति पा सकते है |
डॉक्टर अक्षय मित्रा ने यह बताया की सबसे पहली बात तो यह की लासिक लेज़र सर्जरी का रिजल्ट 90 प्रतिशत तक इस बात पर निर्भर करता है की इस सर्जरी के दौरान कौन से मशीन और उपकरण का उपयोग कर आँखों ऑपरेशन किया जा रहा है और बाकि जो 10 प्रतिशत रिजल्ट है वह इस बात पर निर्भर करता है की कौन सा विशेषज्ञ या डॉक्टर इस सर्जरी को अभिनय कर रहा है | आजकल यह देखा गया है की हर जगह नए-नए लासिक लेज़र सर्जरी के सेंटर खुल गए है | इन में कई सेंटरों में सर्जरी के लिए पुराने मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है | इस संस्थाओं से आपका ऑपरेशन कम लागत में तो हो जायेगा, लेकिन रिजल्ट उतना अच्छा नहीं आएगा, जितनी आप उम्मीद रखोगे | अक्सर यह देखा गया है की इन संस्थाओं से ऑपरेशन कराने के बाद कई मरीज़ को ग्लेयर्स या फिर फिलॉसकी की समस्या होने लग जाती है |
डॉक्टर अक्षय मित्रा ने कहा की मित्रा आई हॉस्पिटल & लासिक लेज़र सेंटर में सर्जरी के लिए नए तकनीक और उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है | जिसकी मदद से हर मरीज़ को रिजल्ट 100 प्रतिशत तक सही मिलता है और इस सर्जरी के बाद से उन मरीज़ों को किसी भी प्रकार के दुष्प्रभावों से सामना नहीं पड़ता |
इससे जुडी अधिक जानकारी के लिए आप मित्रा आई हॉस्पिटल & लासिक लेज़र सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बना कर पोस्ट की हुई है | इसके अलावा आप सीधा मित्रा आई हॉस्पिटल & लासिक लेज़र सेंटर से संपर्क भी कर सकते है | इस संस्था के सभी डॉक्टर्स ऑप्थल्मोलॉजिस्ट में एक्सपर्ट है जो आपके आँखों में लगे चश्मे को हटाने में आपकी मदद कर सकते है |