
आँखों में मोतियाबिंद रोग समस्या क्या है और इसका उपचार कैसे किया जाता है ?
मोतियाबिंद एक तरह का आँखों से जुड़ी बीमारी होती है, जो आँखों के लेंस पर बनने वाला धुँधला क्षेत्र होता है | बढ़ती उम्र में मोतियाबिंद की समस्या होना सबसे आम प्रकार का माना जाता है | इसके लक्षणों में शामिल है धुँधली दृष्टि का दिखाई देना या फिर रौशनी के आसपास चमक दिखाई देना | मोतियाबिंद की सर्जरी के दौरान आपके इस धुँधले लेंस को हटा दिया जाता है और इसे आइओएल नामक स्पष्ट कृत्रिम लेंस से बदल दिया जाता है | जब मोतियाबिंद के लक्षण आपके रोज़मर्रा जीवन पर काफी बाधा डालने लग जाता है तो इससे स्थिति में स्वास्थ्य सेवा प्रदाता द्वारा सर्जरी करवाने की सलाह दी जाती है |
मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर के सीनियर कंस्टलटेंट डॉक्टर हरिंदर मित्रा ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया की मोतियाबिंद एक किस्म का नेत्र से जुडी गंभीर बीमारी होती है, जो लेंस के आस-पास बनने वाला धुँधला क्षेत्र होता है | आँखों का लेंस स्पष्ट रूप से एक लचीला ढांचा होता है, जिसका ज्यादातर हिस्सा प्रोटीन से बना हुआ होता है | आँखों के लेंस में मौजूदा प्रोटीन टूटकर धुँधला पैच बन जाते है, जो आपकी दृष्टि को काफी प्रभावित कर देता है | इस समस्या की वजह से कभी-कभी आपको यह लगता है की जैसे आप दुनिया को किसी गन्दी खिड़की के ज़रिये देख रहे है | आइये जानते है इस समस्या का इलाज कैसे किया जाता है |
मोतियाबिंद समस्या का उपचार सर्जरी से किया जाता है जो की नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा किया जाता है | इस सर्जरी से मोतियाबिंद को हटा दिया जाता है, जो की आपके स्पष्ट दृष्टि को बहाल करने का एकमात्र तरीका है | इस सर्जरी के दौरान नेत्र रोगी विशेषज्ञ आपकी आँखों से प्राकृतिक धुँधले को हटा देता है और उसके बदले इंट्राऑकुलर लेंस( आइओएल) को लगा दिया जाता है |
आइओएल एक किस्म का कृत्रिम लेंस होता है जो आपकी आँखों में स्थाई रूप से रहता है | आइओएल के लिए विभिन्न प्रकार के विकल्प होते है, जिनके बारे आपको सिर्फ प्रदाता ही बता सकते है | आइओएल का मुख्य लाभ यह है कि यह स्पष्ट होता है बिल्कुल आपके प्राकृतिक लेंस की तरह | इसका दूसरा लाभ यह भी है कि ये अपवर्तक त्रिकूटियों को सही करता है, जिससे आप सर्जरी के बाद चश्मे और लेंस पर निर्भर कम रहते है |
इससे जुड़ी और जानकारी के लिए आप मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर कर सकते है यहाँ पर इस टॉपिक की जानकारी पर वीडियो बनाकर कर पोस्ट की हुई है | यदि आप इस मोतियाबिंद समस्या से जूझ रहे है और इसका इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए भी आप मित्रा आई हॉस्पिटल एंड लासिक लेज़र सेंटर का चयन कर सकते है यहाँ के डॉक्टर हरिंदर मित्रा ऑप्थल्मोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है, जो इस समस्या को कम करने के साथ-साथ छुटकारा दिलाने में भी आपकी सहायता कर सकते है |